उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक दुर्घटना: बुलेरो खाई में गिरने से युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र का है, जहां नौगांव ब्लॉक के स्यालव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर रविवार तड़के एक मैक्स बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर

हादसा सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच स्यालव से बड़कोट आते समय नगाणगांव से करीब 1 किलोमीटर पहले हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मृतक की पहचान संतोष (27 वर्ष) पुत्र हयात सिंह, निवासी स्यालव गांव के रूप में हुई है। थाना प्रभारी दीपक कठैत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन स्यालव से बड़कोट की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड समेत कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई बड़ी क्षति नहीं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group