क्राइम

बाजपुर निवासी महिला की हत्या- पति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्‍तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर स्थित शहर बाजपुर के ग्राम गुमसानी निवासी महिला की कनाडा में उसके पति ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को वहीं से गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार बाजपुर विकास खंड के ग्राम गुमसानी निवासी जसवीर सिंह की पुत्री हरप्रीत कौर गिल का विवाह नवइंदर सिंह गिल पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बत्रा कालोनी रुद्रपुर के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही यह लोग पहले आस्ट्रेलिया और बाद में कनाडा के शहर सरी में चले गए। जहां हरप्रीत कौर एक यूनिवर्सिटी में अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं। इस बीच हरप्रीत कौर को दो लड़कियां और एक पुत्र हुआ। गुरुवार की रात कनाडा में किसी बात को लेकर पति ने चाकू से वार कर हरप्रीत की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें -  दो गैंगों की वार को पुलिस ने किया नाकाम, 6 बदमाशों से हथियार भी बरामद

यह भी पढ़ें  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने फेसबुक पर ठोका भारी जुर्माना, फर्जी आईडी मामले में जवाब तलब

हरप्रीत कौर के भाई धनवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें अमेरिका में रह रहे एक सगे संबंधी से हत्या की जानकारी मिली थी, लेकिन वहां रात होने और यहां दिन के चलते शुक्रवार को बातचीत के बाद स्पष्ट हुआ कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। धनवंत ने बताया कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए उनकी तरफ से कनाडा में अपने परिचितों के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। बहन का शव इंडिया मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका अपने पीछे दो बेटियां एक बेटा छोड़ गई है। हरप्रीत कौर गिल विदेश से अपने पति नवइंदर सिंह व बच्चों के साथ दीपावली पर भारत आई थीं। तब पति पत्नी में सबकुछ ठीक लग रहा था। मृतका हरप्रीत कौर गिल के भाई धनवंत सिंह ने भारत सरकार से मांग की है कि उनकी बहन के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की जाए। उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार मामला संज्ञान में है। पुलिस पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। हालांकि आरोपित को कनाडा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24