उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ के बाद हड़ताल, आरोपी नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ऑपरेशन थिएटर के भीतर महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इससे गुस्साए चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है। 

एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ बीते सोमवार की शाम ऑपरेशन के दौरान एक नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़ा खानी की। घटना के विरोध में एम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए डीन कार्यालय का घेराव किया। महिला चिकित्सक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर कॉलेज में छात्र गुटों की भिड़ंत, फायरिंग से मचा हड़कंप

एम्स के पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर मूल निवासी राजस्थान सतीश कुमार के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालात को देखते हुए पुलिस को इमरजेंसी वार्ड के भीतर से अपने वाहन को निकलना पड़ा। आरोपी ‌की गिरफ्तारी के बाद हड़ताली चिकित्सकों का गुस्सा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें -  अस्पताल में लापरवाही की हद, फर्श पर हुई डिलीवरी, डॉक्टर बर्खास्त

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24