उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एक अज्ञात वाहन ने बिजली घर सहसपुर के सामने एक महिला को टक्कर मार दी, जिसके कारण महिला की  मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात वाहन के चालक बिजली घर सहसपुर के सामने एक महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही थाना सहसपुर से एक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने जब घटना स्थल पर जानकारी प्राप्त की तो पता चला की स्थानीय लोगों द्वारा उक्त महिला को सरकारी अस्पताल सहसपुर दाखिल कराया गया, जिसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव में बवाल बर्दाश्त नहीं! कुमाऊं पुलिस को सख्त अल्टीमेटम

पुलिस टीम ने सरकारी अस्पताल सहसपुर पहुंच कर मृतिका की शिनाख्त कराई तो, उनकी शिनाख्त आशा देवी पत्नी पीतांबर दत्त रतूड़ी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पंचायत नामा भरकर शव को मोर्चरी विकासनगर पहुंचाया। थाना सहसपुर पुलिस का कहना हैं दुर्घटना कारित करने वाले अज्ञात वाहन को चिन्हित कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24