उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

बारिश के दौरान अचानक विद्युत करंट की चपेट में आई महिला, मौत

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। पुराना बिन्दुखत्ता में बुधवार सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच उसका भतीजा भी मामूली रूप से झुलस गया। इस घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पुराना बिन्दुखत्ता निवासी लक्ष्मण सिह खत्री की घर के पास ही दुकान व टेंट हाउस है। बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी बुधवार सुबह उठे और अपने-अपने कामों में जुट गए। उनकी पत्नी माया खत्री (55) गौशाला में दूध निकालने चली गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पूरा होने वाला है पंचायतों का कार्यकाल, नहीं हुआ परिसीमन

इसके बाद जैसे ही वह घर के आंगन में रखे फर्राटा फैन को उठाकर अंदर ले जाने लगी, तभी बारिश से भीगे फर्राटा फैन में बिजली का करंट दौड़ गया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस बीच वहां पहुंचे माया के भतीजे कन्नू ने उसे उठाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट का झटका लग गया। इस पर उसने मामले से अपने ताऊ लक्ष्मण सिंह को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की कार्रवाई: स्टंटबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक सीज

आनन-फानन में फर्राटा फैन को प्लक निकाल कर हटाया गया। साथ ही माया को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतका के परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार खाई में गिरने से एक की मौत, चार घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24