अनियंत्रित एक्टिवा खाई में गिरने से महिला की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड रविवार को एक दुःखद हादसा हुआ। गढ़वाल मंडल के के टिहरी जिले में नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराडा के पास एक एक्टिवा खाई में गिर गई, जिसमें चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा लगभग ढाई बजे हुआ। चारों लोग एक्टिवा से नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।
घायल अंजू (28) पत्नी सलवीर, निवासी ग्राम पावली, घनसाली को नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों पुष्पा देवी (50) पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह और उनके दो बच्चे (04 वर्षीय बेटा और 06 वर्षीय बेटी) को जॉलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया गया कि अंजू और पुष्पा देवी मां-बेटी थीं। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
