उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।  विकासनगर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विकासनगर से पांच लोग एक कार में सवार होकर ढकरानी की ओर जा रहे थे। इस दौरान वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया, और टीम घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन में कड़ी मेहनत के बाद, एसडीआरएफ की टीम ने कार में फंसी एक महिला का शव बाहर निकाला। महिला की पहचान इशरत (30 वर्ष), पत्नी जीशान, निवासी ढकरानी के रूप में हुई। जबकि कार में सवार चार लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें -  नक्सल क्षेत्र में छिपा था साइबर गिरोह का सरगना, एसटीएफ ने तकनीकी साक्ष्यों से किया ट्रैक

एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया, “कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। वहीं, एक महिला कार में फंसी रह गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सौंपा गया।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस-बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़, चार आरोपी गिरफ्तार

यह हादसा शक्ति नहर के पास हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: तीन युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
1
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group