महबूबा मुफ्ती को किसने बनाया था मुख्यमंत्री : ज्योति
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान की कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भाजपा यह बताये कि महबूबा मुफ्ती को किसने मुख्यमंत्री बनाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेवान में झांके। उन्होंने कहा इस मामले में स्वयं मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवालों के जबाव देने से बचते रहे। ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन से बीजेपी को इतनी चिंता क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अपना राज्य तो सभल नही रहा है रोज आये दिन जहॉ- तहॉ से महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्यायें, अत्याचार, उत्पीड़न के समाचार आ रहे हैं पहले राज्य की जनता को इसका जबाव देना चाहिए। भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का नारा खोखला सावित हुआ है।
उन्होंने कहा पिछले 2 वर्षों से बेरोजगार लगातार रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले उनकी चिन्ता करें। रोजगार मांग रहे बेरोजगार युवाओं को धामी सरकार लाठियां दे रही है। उनका हक छीनकर अपने लोगांे को रेवडी की तरह नौकरियां बांटी जा रही है और कोई भी ऐसी परीक्षा नही हैं जिसमें पेपर लीक ना हुआ हो। इसका जबाव कौन देगा? उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में राज्य सरकार भीड़ को नियंत्रित नही कर पाई जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह जगह अवव्यस्थाओं से श्रद्धालु परेशान रहे। उन्होंने कहा जब मीडिया द्वारा इन अव्यवस्थाओं को उठाया गया उन्हें डराया धमकाया गया।