उत्तराखण्डउधमसिंह नगरमौसम

मौसम विभाग की चेतावनी- इस जिले में भी गुरूवार को स्कूल बंद रखने के आदेश

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग की गुरूवार को भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।

ऊधमसिंह नगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त, 2024 को (Orange Alart) जारी किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। 

यह भी पढ़ें -  अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, 110 किए जा चुके सील

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद ऊधमसिंह नगर में दिनांक 31.07.2024 को 35.75 मि०मी० औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

वर्तमान में पर्वतीय जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 01.08.2024 (बृहस्पतिवार) को बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें -  महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़, बीच बचाव को आए देवर से मारपीट

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

यह भी पढ़ें -  फर्जीवाड़े से संपत्ति बेचने के मामले में आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group