उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम पूर्वानुमान- इन जिलों में चार दिन भारी बारिश,अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में अगले चार दिन फिर भारी रहेंगे। इस अवधि में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। एक अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। जबकि दो और तीन को कहीं-कहीं मेघ बरसेंगे।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में 31 जुलाई से तीन अगस्त तक उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के के तीव्र दौर के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुराचार

जबकि, टिहरी गढवाल, देहरादून, पौडी गढवाल, में एक अगस्त तक कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश तो कहीं गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। इस अवधि में इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि दो और तीन अगस्त को इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर के आसार बन रहे हैं। जबकि पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चम्पावत में भी तीन अगस्त तक भारी बारिश होगी।

यह भी पढ़ें -  अंतरराज्यीय चेन स्नैचरों की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल

इस अवधि में बागेश्वर में एक अगस्त को रेड अलर्ट तो चम्पावत में 31 जुलाई और एक अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर व हरिद्वार में 1 अगस्त तक रेड अलर्ट और दो व तीन को यलो अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- गहरी खाई में जा गिरा वाहन, पिता-‌पुत्री की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group