मौसम अलर्ट- शुक्रवार को इन चार जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित
उत्तराखंड में वर्तमान में भारी बारिश हो रही है। इस बीच शुक्रवार को लेकर भी हाई अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों के जिलाधिकारियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस आदेश के तहत कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासनिक निर्देश
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को बंद सड़कों को खोलने के लिए निर्देशित किया है और सड़कें बंद होने पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है।
सुरक्षा उपाय और जनसाधारण के लिए अपील
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और आवश्यक यात्रा ही करें। उन्होंने हाई अलर्ट के बीच जनता को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
ग्रामीण स्तर पर तैनात कार्मिकों के लिए निर्देश
ग्रामीण स्तर पर तैनात कार्मिकों जैसे राजस्व उपनिदेशक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में बने रहें और किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही, आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इन सावधानियों और तैयारियों के तहत, प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि भारी बारिश के बावजूद जनजीवन को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जाएंगे और किसी भी आपदा की स्थिति में प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।