उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

वायरल वीडियो नैनीताल का नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मारपीट और आगजनी की वीडियो को नैनीताल से जोड़कर भ्रामक तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि यह वीडियो नैनीताल, उत्तराखंड का नहीं है।

पुलिस विभाग ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ऐसे लोगों पर निगरानी रखे हुए है, जो इस प्रकार की झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  सड़कों पर फिल्मी स्टाइल में हूटर बजाते पहुंचे दबंग, पुलिस ने दिखाया एक्शन!

पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी और भ्रामक पोस्ट शेयर करने या प्रचारित करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी सूचना को न फैलाएं और न ही साझा करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हंगामा, अब होगी सच की पड़ताल!

यदि किसी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली कोई पोस्ट दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा में सड़क नहीं, मौत का सफर! हल्द्वानी में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group