उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में पंजीकृत सीएससी सेंटरों के स्थल का होगा सत्यापन, डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई।  डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं  एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत , पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। 

डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों  को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को  दूरभाष के माध्यम से  सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हल्द्वानी शहर में पंजीकृत सीएससी सेन्टर तथा सीएससी सेन्टर संचालन हेतु चिन्हित स्थल के सत्यापन करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए। कहा कि पंजीकृत सीएससी संचालकों को सेंटर संचालन हेतु जिस स्थल की अनुमति दी गई है वह उस स्थान पर सीएससी सेन्टर संचालित करें, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे सीएचसी सेंटरों की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः महिला का शव खेत में मिलने से मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि आमजनता को बार-बार पेयजल की समस्या न हो इसके लिए जल संस्थान के अधिकारी पुराने पम्प हाउस की मोटर, स्टेबलाइजर व अन्य उपकरणों की विस्तृत जांच करें। तकनीकी समस्या के दीर्घकालिक उपाय किया जाएगा जिससे आम जन को बार पेयजल जैसे बेसिक सुविधा आसनी से मुहैया कराया जाएगा। जनसुनवाई में छडायल निवासी सुभाष बाबू ने उनके आवास में विद्युत मीटर न लगने की शिकायत की जिसका तत्काल निस्तारण करवाते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को  मीटर लगाने के लिए आदेशित किया व आज ही मीटर लगने की कार्रवाई संपादित की गई।

यह भी पढ़ें -  स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए योग आवश्यकः राष्ट्रपति

अमरनाथ जोशी जमरानी रोड दमुवाढूंगा ने बताया कि पनचक्की चौराहे जमरानी रोड में पानी घरों एवं दुकानों मे पानी आ रहा है। निकासी नाले का मुहाना छोटा होने के कारण यह समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अभियंता सिंचाई को शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। चन्द्रावती कालोनी निवासी दिनेश चन्द्र ने बताया कि पीलीकोठी क्षेत्र में सडक डामरीकरण के पश्चात मुख्य सडक पर नाली पर 6 इंच नीेचे जाल डाला गया है जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि तीन दिन के भीतर कार्य शुरू समस्या निस्तारित कर दी जायेगी। इसके साथ ही जनसुनवाई में प्रधान हरीश चन्द्र बिरखानी ने सिंचाई गूल से अतिक्रमण हटाने, राजेन्द्र सिंह निवासी ओखलकांडा ने वित्तीय सम्बन्धी लेन-देन में धोखाधडी, ग्राम पंचायत खेडा के निवासियों के द्वारा गौलापार क्षेत्र में ग्राम सभाओं में लगातार शराब बार की परमिशन पर रोक लगाने के साथ ही गोपाल दत्त, शंकर दत्त एवं हरि दत्त ने नाम भूलेख के रजिस्टर में अंकन कराने का अनुरोध किया।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, राहत एवं बचाव कार्य जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24