उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

उत्तराखंड- अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत, सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। ऊधमसिंह नगर जिले काशीपुर में एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना हेमपुर डिपो के पास स्थित गौशाला के समीप हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसआई सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह स्टेशन मास्टर, काशीपुर ने सूचना दी कि प्रतापपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसकी मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व गांव वालों की मदद से शव की पहचान की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा में सुधार की पहल, मुख्यमंत्री ने किया विस्तृत निरीक्षण

शव की पहचान पिंटू (55 वर्ष) पुत्र शंकर, निवासी पांडे कॉलोनी, गौशाला, प्रतापपुर, काशीपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था, और इसी कारण उसकी यह दुखद दुर्घटना हुई। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें -  इतिहास से भविष्य की ओर: देहरादून का घंटाघर बना आधुनिक आकर्षण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group