उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः युवक के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, ऑटो सीज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  देहरादून में नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज कर दिया। यह घटना गुरुवार को सामने आई, जब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के संज्ञान में यह मामला आया और पुलिस ने जांच शुरू की।

वीडियो में तीन युवक एक अन्य युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान घटना के आसपास कोई भी व्यक्ति पीड़ित युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एसएसपी ने कोतवाली नगर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को कुचला, ग्रामीणों में भड़का गुस्सा

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया, “मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी अपने ऑटो से सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की ओर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल ने उनके ऑटो को हल्की टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने बिना किसी कारण के मोटरसाइकिल सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। वीडियो के जरिए हमें घटना का पता चला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।”

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है और यह जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलताः लाखों के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group