उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म तो पिता को हुई जेल की सजा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाली एक और घटना सामने आई है। प्रदेश की राजधानी देहरादून जिले के ऋषिकेश में एक युवक को पिता बनने के बाद खुशी की बजाय जेल जाना पड़ा। दरअसल, युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया और इसके बाद यह खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः बाइक खाई में गिरने से बुझा एक और चिराग, दूसरा घायल

मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले का निवासी यह युवक 16 साल की नाबालिग से शादी करके ऋषिकेश में मजदूरी करने आया था। कुछ समय बाद महिला गर्भवती हो गई और प्रसव पीड़ा के बाद युवक अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल ले गया, जहां महिला ने नवजात को जन्म दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने जब नवजात का रजिस्टर में विवरण दर्ज करने के लिए पति-पत्नी के आधार कार्ड चेक किए, तो पता चला कि महिला 17 साल की नाबालिग है। डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -   पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर आरोप, एसआईटी जांच करेगी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि जच्चा और बच्चा को परिजनों के पास भेजा गया है। इस घटना से विवाह की कानूनी उम्र को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश मिलता है, जिसमें लड़की के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल और लड़के के लिए 21 साल तय की गई है।

यह भी पढ़ें -  निकायों में आरक्षण की स्थिति तत्काल स्पष्ट करे सरकारः धस्माना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group