उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड- ततैयों के झुंड के हमले से एक की मौत, दूसरा घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुःखद घटना सामने आई है। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। 

यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ, जब सुरजन सिंह (67) और उनके परिवार के अन्य सदस्य जंगल में बकरियां और गाय चराने गए थे। अचानक ततैयों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे सुरजन सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके भाई राय सिंह को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

यह भी पढ़ें -  पत्नी पर शक ने ली जान: हल्द्वानी में पति ने किया पत्थर से सिर पर हमला, मौत

घटना के बारे में सुरजन के भाई जबर सिंह ने बताया कि शनिवार को उसकी भाभी भामू देवी ने फोन कर सूचित किया कि ततैयों के हमले में सुरजन और राय सिंह बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलते ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को मसूरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरजन को मृत घोषित कर दिया। घायल राय सिंह का इलाज चल रहा है।  

यह भी पढ़ें -  चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार थार ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार

यह घटना जौनपुर क्षेत्र में ततैयों के हमले का दूसरा बड़ा मामला है, क्योंकि इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तुनेटा गांव में भी ततैयों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।  

पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही वन कर्मियों की टीम भी मौके पर भेजी गई है। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तालाब से युवक का शव बरामद, चार दिन से था लापता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group