उत्तराखंडः अन्न भंडारण में अनियमित्ता पर एसएमओ निलंबित

उत्तराखंड में सरकारी विभाग में अनियमित्ताओं पर बड़ा एक्शन हुआ है। इस मामले को देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने गंभीरता से लिया है और बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुलर घाटी अन्न भण्डारण का निरीक्षण किया था। जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान अनाज के सैम्पल फेल हो गए और भण्डारण व्यवस्थाओं में भी कमी पाई गई। डीएम ने इस पर एसएमओ विष्णु प्रसाद त्रिवेदी को निलंबित कर दिया और एआरओ अजय रावत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में पाया गया कि अनाज का भण्डारण सही तरीके से नहीं किया गया था और वजन में भी गड़बड़ी थी।
इसके अलावा, स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई और FIFO नियम का पालन नहीं किया गया। इन अनियमितताओं को लेकर डीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, और कहा है कि जांच के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
