उत्तराखंडः बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक सामने आया है। शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हरिद्वार जिले के लक्सर में जमकर दहशत फैलाई। बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। युवक के परिजनों ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, अकोढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन ने बताया कि उनका भाई अनुज शनिवार, 11 जनवरी को बाइक से मुंडाखेड़ा कलां गांव कुछ सामान लेने जा रहा था। जब वह अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांवों के बीच स्थित एक पत्थर फोड़ने की जगह पर पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद विशाल और कार्तिक, जो मुंडाखेड़ा खुर्द के निवासी हैं, ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अनुज से मारपीट की और गालियां दीं।
अर्जुन के अनुसार, जब अनुज उनसे बचने के लिए भागने लगा, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, जो सीधे अनुज के कूल्हे में लगी। गोली लगने के बाद अनुज घायल होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपियों ने भागते वक्त भी फायरिंग की और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित युवक ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि घायल युवक को हायर सेंटर रैफर किया गया है।