उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड- यहां सरकारी कार्यालयों में औचक छापेमारी, कई मिले गायब

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सरकारी विभागों में लापरवाही बरतने वालों पर राजधानी दून के डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार कर रखा है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के दिशा-निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी सदर ने शहर में स्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान प्रातः 10:15 बजे तक कार्यालय में केवल एक कर्मचारी, प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक, उपस्थित पाए गए, जबकि 19 अन्य अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति का दौरा, नैनीताल जिले में यातायात प्लान में बड़े बदलाव

उपजिलाधिकारी हर गिरी ने अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने के लिए एक पत्रावली बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित किया। कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय में आये दिन मिल रही शिकायतों के चलते अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी से जनमानस परेशान हो रहा था। 

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हल्द्वानी में मार्ग बदले, जानें डायवर्जन प्लान

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर जनमानस को परेशान किया गया, तो शिकायत मिलने पर उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group