उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

उत्तराखंड: दो हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दंपति उमा और मोहन सिंह किच्छा तहसील के शांतिपुर नंबर 3 के निवासी थे। वे दरउ रोड से होते हुए किच्छा आ रहे थे, तभी सामने से आए डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को डंपर के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः विद्यालय परिसर में शिक्षक का अधजला शव मिला, इलाके में सनसनी

वहीं पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास एक टाटा एस गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया और बाइक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार अंबा प्रसाद और गिरीश घायल हो गए, जबकि ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार अंबा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा चालक नन्हे शाह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   विश्व रंगमंच दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group