उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या, फरार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। के रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और उसे फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक का कोर्ट में सरेंडर, मिली जमानत

घटना देर रात की है, जब इरशाद नामक व्यक्ति शराब पीकर घर लौटा था। दोनों के बीच पहले से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था, और शनिवार की शाम फिर से विवाद हुआ। आरोप है कि इरशाद ने अपनी पत्नी इसराना को बुरी तरह पीटा और उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने ऑपरेशन ‘कालनेमि’ में 4 संदिग्ध बाबाओं पर कसा शिकंजा

मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से इरशाद अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता आ रहा था। पुलिस थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नशे पर बड़ी चोट: तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group