उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः यहां कार खाई में समाई, पिता-पुत्र की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र के आनंद चौक के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, कार में पिता-पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए खाई में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  अब सफर होगा सस्ता, सुरक्षित और स्मार्ट — हल्द्वानी को मिली सिटी बस सेवा

घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र का नाम है:

मूसा सिंह (57 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबा 

मनवीर सिंह (27 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबा
यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति का संदेश – शिक्षा के साथ नैतिकता और समाज सेवा भी जरूरी

एसडीआरएफ की टीम ने रोप स्ट्रेचर के माध्यम से शवों को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के हवाले किया। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group