उत्तराखंडः 311 स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों का केदारनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले स्थित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को 311 स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों को श्रीकेदारनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इन घोड़ा-खच्चरों का संचालन पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की निगरानी में किया गया। यात्रा मार्ग पर इन घोड़ा-खच्चरों की स्वास्थ्य जांच की गई, और जांच के बाद उन्हें आगे यात्रा पर भेजा गया।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि पिछले कुछ समय से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीमार घोड़ा-खच्चरों के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके कारण उनके संचालन पर रोक लगा दी गई थी। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में अब स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों का संचालन शुरू किया गया है।
आज, 311 स्वस्थ घोड़ा-खच्चरों को यात्रा पर भेजा गया। इसके लिए चार प्रमुख स्थानों पर बुकिंग केंद्र बनाए गए थे: लिंचौली (38 घोड़ा-खच्चर), केदारनाथ (20 घोड़ा-खच्चर), गौरीकुंड (232 घोड़ा-खच्चर) और भीमबली (21 घोड़ा-खच्चर)।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध और संकल्पित है।
