उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन में मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन में गुरूवार की प्रातः अज्ञात शव पड़ा मिला। इससे  क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लोगों ने स्टेशन परिसर में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया। इस पर कोतवाल राजेश कुमार यादव और एसएसआई रोहताश सागर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस में तबादलों की बड़ी सूची जारी, 322 कर्मियों का स्थानांतरण

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि व्यक्ति की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है। पुलिस अब मृतक की पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है और मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की बड़ी भर्ती, 177 पदों पर खुला अवसर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group