उत्तराखण्डडवलपमेंटहल्द्वानी

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे कार्यों का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण का स्थलीय  निरीक्षण किया।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे लगभग 24 करोड़ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने की निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाहर आने वाले पर्यटक यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं इसके लिए रेलवे स्टेशन भी सुंदर और आकर्षक होना चाहिए और उसकी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रहनी चाहिए । श्री भट्ट ने कहा कि जल्द सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। प्रथम चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर के रेलवे स्टेशनों को लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  छात्राओं और महिलाओं के लिए असुरक्षित क्षेत्रों के ‌चिन्हीकरण के लिए बनी कमेटी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24