हल्द्वानी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

हलद्वानी, विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज मंगलवार को शीशमहल रामलीला मैदान से केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शुभारंभ किया।एक जन समूह और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि विकसित भारत संकल्प लिया यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और लागू करना है। वंचित व्यक्ति तक सरकार की योजना की पहुंच को सुगम बनाने, जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार करने व लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा करने, तथा पात्र लाभार्थियों का चयन कर केन्द्र व राज्य सरकार द्धारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें -  अपराध पर कसा शिकंजा: हल्द्वानी में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में विनीत सिंघल, निवर्तमान मेयर जोगेंदर पाल रोतेला, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, रेनू अधिकारी, प्रतिभा जोशी के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में किरायेदारों का सत्यापन न करने पर बड़ी कार्रवाई, 18 मकान मालिकों पर जुर्माना
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24