उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को रौंदा, मासूम और दंपत्ती की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती और उनकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बच्ची को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, रुड़की के पुहाना निवासी सोनू उर्फ इरशाद अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुरकाजी से घर लौट रहा था। उनके साथ उनकी दो बच्चियों भी थीं। जैसे ही वह झबरेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सोनू, नाजमा और एक बच्ची की मौके पर जान चली गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिवारजन व ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया  कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पंचनामा भरकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रात्रि गश्त के दौरान बवाल, पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24