उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

जलभराव से परिवार को बचाने के प्रयास में दो युवकों की डूबने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश की तबाही के बीच मौत की खबर सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के प्रयास में दो युवक डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार खटीमा के हल्दी गांव में मूसलाधार बारिश से जलभराव में एक परिवार फंसा था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: ज्ञान से सशक्तिकरण कार्यक्रम में हुआ शानदार समागम

उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के दौरान दोनों युवकों के शव पानी में बरामद किए। दोनों युवक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। विधायक भुवन कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति का संदेश – शिक्षा के साथ नैतिकता और समाज सेवा भी जरूरी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24