उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग में कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग में देर रात सड़क हादसा हो गया। यहां जानवर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः स्कूटी खाई में समाई, युवती की गई जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी अर्जुन यूएसए में क्रूज में नौकरी करता था। वह दो माह की छुट्टी पर 20 मई को घर आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लोहियापुल निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट (26) पुत्र स्व.नैन सिंह अपने पड़ोसी यशपाल खोलिया के साथ मंगलवार रात किसी काम से कार से हल्द्वानी जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौत

इसी दौरान चोरगलिया के जंगल में अचानक आए जानवर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 कर्मियों ने दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  आउटसोर्स प्रयोगशाला कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24