उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पेड़ कटान मामला- दस्तावेजों की जांच में जुटी सीबीआई, ये जताई जा रही संभावना

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और पेड़ कटान की जांच के मामले में सीबीआई देहरादून की टीम ने दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही मामले में कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के दायरे में लाएगी।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का मानते हुए जांच कर रहा है। सीबीआई टीम ने बुधवार को कोटद्वार व उससे सटे वन रेंज के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। इस दौरान टीम ने वन विभाग के कार्यालयों में दस्तावेज खंगाले और कई घंटे पूछताछ की। टीम ने जो दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, उनकी बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

 माना जा रहा है कि दस्तावेजों से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है। उसके आधार पर सीबीआई जल्द ही अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी। इस प्रकरण में तत्कालीन वन मंत्री समेत वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी की भूमिका पर भी जांच चल रही है।   

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- एसएसपी ने दिपावली पर्व पर निलंबित पुलिस क‌र्मियों को दिया बहाली का तोहफा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24