उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

फसल बचाने के लिए खेत में छोड़ी थी बिजली की तार, करंट से दो लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिनेशपुर में जानवरों से फसल की रक्षा के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार के करंट से किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के सुदूरवर्ती गांव चंडीपुर निवासी राजबिहारी राय (55) गांव के किसान शेर सिंह के खेत में बटाई पर काम करता था। बताया जा रहा है कि  वर्तमान में उसने चार एकड़ में बे- मौसमी धान की फसल लगाई है। परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात को खेत में ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  डीएम के निर्देश- नदियों में शुरू होने वाले खनन की औपचारिकताएं समय पर हों पूरी

राजबिहारी गांव के ही मनीपद मंडल (50) को साथ लेकर खेत का निरीक्षण करने चला गया। वहां खेत में जानवरों से फसल की बचाव के लिए लगाए गए बिजली की तार-बाड़ के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें -  प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से उड़ाई लाखों की नगदी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए चोर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24