उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ठगों ने पूर्व सैनिक को दिया पैसे डबल करने का झांसा, पैसे तो डबल हुए नहीं जमा पूंजी भी गंवाई, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति को झांसे में लेकर ठगों ने लाखों की रकम ठग ली। पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सैनिक कॉलोनी, मल्ली बमौरी निवासी पूर्व सैनिक कुंदन सिंह बिष्ट ने कहा है कि उसकी मुलाकात एक साल पहले कमोला कालाढूंगी निवासी हरीश भट्ट से हुई। हरीश ने उसे पटेल गार्डन, उत्तम नगर दिल्ली निवासी सौरभ पंत पुत्र जगमोहन पंत से मिलाया। सौरभ ने खुद को स्मार्ट सल्यूशन नामक कंपनी का संचालक बताया। दोनों ने उसे यह कहकर झांसे में ले लिया कि वह कंपनी के माध्यम से पैसा डबल करने का काम करते हैं। इस पर वह लालच में आ गया और उसने कंपनी में पैसा लगाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  दो गैंगों की वार को पुलिस ने किया नाकाम, 6 बदमाशों से हथियार भी बरामद

शुरूआत में तो उसे पैसा निर्धारित समय पर वापस मिलता रहा। लेकिन कुछ समय बाद पैसा मिलना बंद हो गया। इस बीच उसने स्वयं के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों का भी करीब 8 लाख रूपया कंपनी में लगा दिया। रकम वापस मांगने पर उससे टालमटोली की जाने लगी। पूर्व सैनिक का कहना है कि सौरभ ने उसे दिल्ली बुलाकर कुछ चेक भी दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। पैसे वापस देने का दबाव बनाया तो अब आरोपी फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही रकम वापसी की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित कार पलटने से तीन युवकों की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24