देहरादून

भारी मात्रा में अवैध चरस वरामद, तीन युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


देहरादून, 12 जून। थाना रानीपोखरी पुलिस ने भारी मात्रा 324 ग्राम अवैध चरस बरामद करते हुये 03 युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देश तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी सुरागरसी करते हुए थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक निर्देश देकर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उक्त अनुक्रम मे थाना रानीपोखरी पर गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान निवासी कुछ लोग आज रानीपोखरी स्थित रेशम फार्म में होने वाले सत्संग में भारी मात्रा मे अवैध चरस बेचने आ रहै हैं। इस जानकारी पर गठित टीम द्वारा स्थानीय, निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर नागाघेर रानीपोखरी प्लाट के पास से संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण कपूर पुत्र अमर सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम रुन्दइकरन पोस्ट भरतपुर थाना चिकसाना जिला-भरतपुर राजस्थान, सूरज पुत्र राजू उम्र 22 साल निवासी ग्राम रुन्दइकरन, पोस्ट भरतपुर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान व आरव पुत्र राजेंद्र उम्र 20 साल निवासी ग्राम रुन्दइकरन, पोस्ट भरतपुर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान को स्कार्पियो नंबर एचआर 26 सीए 8377 से 324 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना रानीपोखरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 31/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त बरामद चरस के संबंध में अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त कपूर आदि द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान से यहां हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून घूमने अपने रिश्तेदार राजकुमार जो कि हमारे ही गांव से है कि स्कॉर्पियो में आए थे. कल हमने चलते-चलते हरिद्वार से बेलवाला नाम की जगह से एक बाबा जिसका नाम पता वह नहीं जानते से चरस सस्ते दाम में खरीद ली थी। आज जब वह ऋषिकेश आए तो उन्हे पता लगा कि कुछ दूरी पर रानीपोखरी जगह पर सत्संग का कार्यक्रम है, जिस पर उन्होंने सोचा कि ऊंचे दामों पर वहां पर चरस बेचना सरल होगा और इसी लालच में वह यहां रानीपोखरी आए और पुलिस द्वारा पकड़े गए। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे रानीपोखरी देहरादून थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उप निरीक्षक रघुवीर कप्रवान, हैड कांस्टेबल सचिन मलिक, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र नेगी, कांस्टेबल वीर सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चचेरी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24