उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

विदेश भेजने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए हड़पे, दो पर केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लिए। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने ग्राम पचपेड़ा निवासी विदेश भेजने के नाम पर रुपए हड़पने वाले दो कबूतर बाजो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

दानचौड़ा निवासी अतर सिंह पुत्र सुरजन सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि, ग्राम झनकट निवासी पूरन सिंह राणा एवं राजविंदर सिंह राणा के साथ उनके पुत्र का जान पहचान था। उक्त दोनों ने उनके पुत्र गुरविंदर सिंह को ऊंची पहुंच एवं इमिग्रेशन विभाग में जान पहचान होने का हवाला देते हुए, कोरिया भेजने का सब्जबाग दिखाया। झांसे में आकर उन्होंने भी दोनों कबूतर बाजों को साढ़े तीन लाख रुपए दे दिए। 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उनके पुत्र को न तो कोरिया भेजा और न ही रुपए वापस किये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां लापता टैम्पो का मिला शव, पत्नी समेत चार हिरातस में

काफी दबाव बनाने के बाद आरोपियों ने दो लाख रुपए का चेक देकर, बाकी डेढ़ लाख रुपये एक माह के भीतर देने का आश्वासन दिया। परंतु समय पूरा होने के बावजूद भी उक्त रकम वापस नहीं किया। रुपए मांगे जाने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। अतर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा इस बाबत कोतवाली पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पंजीकृत डाक द्वारा शिकायती पत्र भेजे जाने के बावजूद भी, कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके पश्चात वे न्यायालय के शरण में जाने को मजबूर हुए। अतर सिंह द्वारा न्यायालय के शरण में जाने के पश्चात न्यायालय के आदेश पर, कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी कबूतरबाजों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें -  खेलों का देश के विकास से भी गहरा संबंधः बेला तोलिया
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24