उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पुलिस के हाथ सफलता- रैकी कर बंद घरों के ताले तोड़ने वाले ‌तीन गिरफ्तार, चोरी का माल बराद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चुराया गया सामान भी बरामद हुआ है।

उदयलालपुर आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में रहने वाले बसंत कुमार पुत्र स्व. हरस्वरूप ने पुलिस में तहरीर दी कि उनकी गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के ताले तोड़ कर लाखों रूपए के जेवर और नगदी चुरा ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। फुटेज खंगालने के बाद चोरों के संबंध में सुराग मिल गए। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीन चोरों को गोविंदपुर गढ़वाल बगीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दुकानें ध्वस्तीकरण पर व्यापारियों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

पकड़े गए चोरों में उज्जवल पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़, सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी और विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू पुत्र दयाकिशन निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दिन में बंद घरों की रेकी करते थे और रात में मौका पाकर घरों के ताले तोड़ कर सोना-चांदी और नगदी चुराते थे। सोने-चांदी के  जेवर बेच दिया करते थे और नगदी आपस में बांट कर अपनी जरूरतें पूरी किया करते थे। बताया कि 26 सिंतबर को उन्होंने जिस घर में चोरी की थी, उस घर में उन्हें सोने-चांदी के जेवर काफी मात्रा में मिल गए थे।  पुलिस टीम में एसओ मुखानी रमेश सिंह बोहरा, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, आम्रपाली चौकी प्रभारी अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आरटीओ प्रीती, एसआई रविन्द्र राणा, हे.कां. त्रिलोक सिंह, इसरार नवी, कां. रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी, भानु प्रताप शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24