उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: शराब के ठेके में चोरी, 45 हजार लेकर फरार हुए चोर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर देर रात चोरों ने धावा बोलकर 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों को शातिराना तरीके से पैसे चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आईएएफएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार, यह वारदात बीती रात करीब 2:30 बजे हुई, जब दो चोरों ने शराब के ठेके का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। ठेके के संचालक ने पुलिस में तहरीर देकर तुरंत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस ने ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सीएनजी कार में लगी आग, दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला

गौरतलब है कि इससे पहले भी जगदीशपुर में शराब के ठेके पर चोरी की एक वारदात हो चुकी है, जब चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की थी। इस बार हुई घटना ने इलाके में सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को बड़ी सफलताः लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group