उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

हल्द्वानी से दून ले जा रहे थे चरस की खेप, यहां पुलिस ने दबोचे

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में से दो छात्र हैं। जबकि एक अन्य का मर्चेंट नेवी में चयन हो चुका है। वह इस चरस को दून के कॉलेज में बेचने के लिए जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर में गठित अलग—अलग चैकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की आई 20 कार अचानक चिल्ला की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी। संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में चालक सहित 3 लोग सवार मिले।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत, दो घायल

जिनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर इस चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। बरामद चरस के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना श्यामपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमान निवासी छोटा भारूवाला देहरादून का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ है, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। जबकि अन्य दो आरोपियो में तरुण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म सितारगंज उधमसिंहनगर व अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार विकासनगर देहरादून ग्राफिक एरा कॉलेज में बीबीए और बीसीए के सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें -  समस्याओं की अनदेखी पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, कार्यबहिष्कार की चेतावनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24