उत्तराखण्डमौसमहल्द्वानी

आसमान से बरस रही आफत, कई इलाके हुए जलमग्न

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार मुसीबतें बढ़ा रही है। बारिश के चलते कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से ऊधमसिंह नगर जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। जलभराव के कारण खेतलसंडा खाम के 25 ग्रामीणों को राहत शिविर में रखा गया। 

मौसम विभाग ने नौ जुलाई तक पूरे कुमाऊं में रेल अलर्ट जारी कर रखा है। जिले में शनिवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश लगातार रविवार की शाम तक होती रही। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी है। इससे जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है, वहीं लगातार पारा के नीचे लुढ़कने का क्रम भी जारी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन तक जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अन्न भंडारण में अनियमित्ता पर एसएमओ निलंबित

 लगातार बारिश से हल्द्वानी से लेकर हल्दूचौड़ तक कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। मोतीनगर से लेकर जयपुर बीसा तक सिंचाई नहर का पानी लोगों के घरों में घुस गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 87 घरों में पानी घुसने की सूचना आई। 

यह भी पढ़ें -   बारिश का कहर: सड़क पर आया मलबा,  चपेट में आई बस और ट्रक

उधर हिमालया कॉलोनी छड़ायल सुयाल में घुटनों तक पानी भर गया। 10 घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान भी खराब हो गया। दमुवाढूंगा क्षेत्र में रकसिया नाले में दो बाइक सवार बहते-बहते बचे। उनकी बाइक नाले में बह गई। पानी रुकने के बाद लागों की मदद से बाइक निकाली गई।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की बड़ी कार्रवाईः इंजेक्शन और स्मैक के साथ दबोचे चार तस्कर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24