उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्ट- चढ़ते पारे के बीच आई ये अपडेट,  कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 24 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 20 मई से लेकर 22 मई तक राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं झोकेदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 

यह भी पढ़ें -  कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे: CM धामी ने दिए सख्त निर्देश

मौसम विभाग का कहना है कि टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में 21 मई से लेकर 24 मई तक मौसम शुष्क रहेगा। जबकि ऊधमसिंह नगर में 20 मई से 24 मई तक तथा नैनीताल तथा हरिद्वार जनपदों में 21 मई से लेकर 24 मई तक मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन दो दिनों में उपरोक्त जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवाए चलने की संभावना है। जिसको लेकर लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा

उधर राज्य के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में तापमान 40 से 41°C तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच दिन पानी-पानी! देहरादून से पिथौरागढ़ तक अलर्ट जारी
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24