उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग से ऐंठ ली लाखों की रकम, अब और पैसों की डिमांड कर रहे ठग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वीडियो कॉल करने के बाद एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर महिला से लाखों की ब्लैकमेलिंग की गई। जालसाज अभी भी महिला से पैसों की डिमांड कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस के तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

काठगोदाम थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में गौलापार में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि उसे 26 जून को व्हाट्सअप पर एक अज्ञात युवती की वीडियो कॉल आई। इसके बाद उसे दूसरे नंबर से फोन किया गया कि उसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। साथ ही उसे यूट्यूब कार्यालय का मोबाइल नंबर भी दिया गया। जब‌ पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया तो कहा गया कि वह 1.85 लाख की रकम ट्रांसफर करे, वीडियो हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की तीव्रता बढ़ी, येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश का खतरा

इस पर पीड़ित ने उक्त रकम फोन करने वाले सख्श के नंबर पर भेज दी। इसके बाद उसे अब अलग-अलग नंबरों से फोन कर यह कहकर डराया जा रहा है कि जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ है वह मर गई है। साथ ही वह पीड़ित के नाम का सुसाइड नोट छोड़ गई है। लिहाजा वह पांच लाख की रकम देकर मामले को रफा-दफा कर दे। इस पर पीड़ित को ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में विधानसभा सत्र के बीच सीएम धामी ने पुलिस बल की बहादुरी को माना प्रेरणास्रोत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24