उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

मजदूरी करने गए युवक का इस हालत में मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली कि आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली गई। मृतक की शिनाख्त रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली मोहब्बेवाला पटेलनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन कार्यवाही हेतु बुलाया गया।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड के कई जिलों में बनी खतरे की स्थिति

कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया है। कोतवाली पटेल नगर पुलिस का कहना हैं की प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक के संबंध में परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक पीओपी का कार्य करता था तथा 07 फरवरी की सुबह मजदूरी के कार्य से घर से गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर चल रहा था सिम कारोबार, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24