उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

किराए में रह रहे युवक ने म‌कान मालिक की बेटी से किया दुष्कर्म, शादी का दबाव बनाने पर दी धमकी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुजफ्फरनगर से पढ़ाई करने के लिए आए एक युवक ने मकान मालिक की बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपित शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले छह महीने से दुष्कर्म करता रहा। अब आरोपित फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच आफ है। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैंट कोतवाल संर्पणानंद गैरोला के अनुसार, युवती ने तहरीर में बताया कि आर्यनें निवासी गांव बसेड़ा, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश सितंबर 2022 में आइलेट्स की तैयारी करने के लिए देहरादून आया था। आर्यन ने युवती के भाई से कमरा किराये पर लिया। धीरे-धीरे युवती की आर्यन से नजदीकियां बढ़ गईं। उसने युवती से शादी करने की बात कही। इस बीच एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अवैध विष संग्रहालय पर बड़ी कार्रवाई, 86 जहरीले सांप बरामद

11 अक्टूबर को दोनों घूमने के लिए मसूरी गए, यहां भी आरोपित ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया गया। जनवरी के बाद आर्यन ने गोविंदगढ़ में कमरा किराये पर लिया और वहां भी आरोपित उसका शोषण करता रहा। आरोपित पीड़िता को अलग-अलग जगह ले गया, जहां पर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। तीन मार्च 2023 को आर्यन युवती को ऋषिकेश ले गया, जहां युवती के भाई ने आर्यन को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जनजाति समाज के विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स का किया शुभारंभ

इसके बाद युवती के भाई ने मैसेज भेजा कि आर्यन के पिता रिश्ता लेकर घर आए हैं और दोनों को घर बुलाया गया। चार मार्च की शाम को आर्यन ने फोन करके युवती को सपरिवार शिमला बाईपास स्थित होटल में बुलाया। शादी की बात कहने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आर्यन ने फोन स्विच आफ कर दिया। इंस्पेक्टर गैरोला ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने नशा तस्करी और अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24