उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

ग्रुप के साथ आये युवक-युवती गंगा में नहाने के दौरान बहे, तलाश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गर्मी के मौसम में नदियों में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस बार ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक युवक व एक युवती के बहने की खबर है। उनकी तलाश में  एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है। इससे दोनों के साथियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में धारा 143 की 21 फाइलें घर में छिपाकर रखीं, कानूनगो निलंबित

जानकारी के अनुसार दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। इस दाैरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक और युवती पुलिस अधिकरियों के अनुसार, नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी को हटाने पहुंची पुलिस, धरना स्थल पर मचा बवाल

 सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।  वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।  

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24