उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

तैश में आकर ससुराल आए युवक ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ससुराल आये युवक को तैस में आकर लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फॉयर करना भारी पड़ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, चार जिंदा और तीन खोखा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में खतरे से पहले अलर्ट: उत्तराखंड तैयार कर रहा है नया सुरक्षा कवच

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति धीरवाली बैरियर नम्बर 05 के पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक युवक को लाइसेंसी पिस्टल के साथ दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चार जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किये।

यह भी पढ़ें -  सेना बनने के सपने अधूरे रह गए, मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी हरि के पट्टी तरण पंजाब बताते हुए जानकारी दी कि वह अपनी ससुराल आया हुआ था और तैस में आकर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने नशा तस्करी और अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24