उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

उफनाई नदी में बह गया युवक, शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश के बाद उफनाई नदियां अब लोगों की जान लेने लगी हैं। रुद्रपुर के भगवानपुर गांव के पास उफनती डिमरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव बरामद कर लिया है।

  जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ग्राम भगवानपुर निवासी आकाश साहनी (26) अपने दो दोस्तों के साथ गांव के पास डिमरी नदी के पास गया था। बताया गया है कि आकाश का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। देर रात एनडीआरएफ की टीम ने नदी में तीन घंटे सर्च अभियान चलाया मगर युवक नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश, तलाश तेज

बुधवार की सुबह छह बजे ग्रामीणों ने नदी में उतरकर युवक की खोजबीन की। इस दौरान युवक का शव नदी में लगाए जाल में फंसा मिला। बताया कि युवक मजदूरी करता था और अपने माता पिता का भरण पोषण करता था। नवंबर में उसकी शादी होनी थी। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यूटिलिटी वाहन के पुल से टकराने से एक की मौत, कई घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24