उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

बारिश का कहर- मकान में आया मलवा, मां-बेटी हुए दफन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। बारिश के बीच गढ़वाल मंडल में खौफनाक मंजर सामने आया है। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम तोली गांव पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में विफल हुआ बच्ची के अपहरण का प्रयास, आरोपी को दबोचा

तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मलबे में दब गई है।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा हिंसा मामले में तथ्यहीन खबरों का पुलिस ने किया खंडन

उन्हें तलाशने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। तिनगढ़ गांव का जूनियर हाई स्कूल भवन भी भूस्खलन से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। विशन गांव दला गांव को जोड़ने वाला पैदल पुलिया भी बह गई है। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि मलबे में दबी सरिता देवी का शव बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग में इसी सत्र में भरे जाएंगे विभिन्न संवर्गों के 11 हजार रिक्त पदः डॉ रावत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group