उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

खेत में काम कर रही महिला पर झपटा गुलदार, शोर मचाने पर भागा, ग्रामीणों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। यहां ग्रामीण इलाकों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार आए दिन लोगों पर हमला बोल रहा है। इससे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को विवश हैं। इस बीच गुलदार ने खेत पर काम कर रही महिला पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। घायल महिला को राजकीय नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया‌ है।

जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत ग्राम सिंगोली में खेत में काम कर रही 65 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्वo मोहन सिंह को गुलदार ने हमलाकर बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। महिला के चेहरे एवं शरीर पर गुलदार के पंजो के निशान हैं। घायल महिला कमला देवी को यहां नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में घर में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, तस्कर गिरफ्तार

सिंगोली गाँव के ग्रामीणों ने कहा कि कई बार क्षेत्र एवं इसके आस पास लोगों ने गुलदार को देख लिया। गुलदार कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। दिन दहाड़े इस प्रकार से गुलदार के हमले से ग्रामीण खौफजदा हैं। उन्होंने वन विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करने पर आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव- नौंवे राउंड में भाजपा की बढ़त बरकरार

ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल गाँव में पिंजड़ा लगाने की अपील की है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कहा कि पूर्व में भी सिंगोली गाँव के सड़क एरिया में गुलदार की सक्रियता की सूचना थी। लेकिन अब जब गुलदार गाँव में सक्रिय है तो ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने बीट आफिसर को वन कर्मियों के साथ पैट्रोलिंग को कह दिया है। जिला वनाधिकारी को पत्र भेजकर पिंजड़ा लगवाने की अनुमति मांगी है। ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- सरकार ने बढ़ाया खेल प्रशिक्षकों का मानदेय
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24