उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, इन तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, राज्य में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। प्रदेश में आज मौसम ने करवट बदली है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 नवंबर तक पूर्वानुमान जारी किया है जिसके साथ ही आज 26 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है और 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा रविवार को प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से राज्य के मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 28 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में तथा दिनांक 27 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, तथा पिथौरागढ़ जनपद के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है

यह भी पढ़ें -  नशे के सौदागरों पर चला एसटीएफ का डंडा, लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

मौसम विभाग का कहना है कि 27 नवंबर को बरसात और ओलावृष्टि के चलते आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है तथा और ओलावृष्टि से कहीं-कहीं नुकसान भी हो सकता है। उधर राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्य रूप से साफ और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को राज्य के विभिन्न स्थानों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 27.8 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 27.5 डिग्री सेल्सियस और 8.1 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 18.3 डिग्री सेल्सियस और 7.4 डिग्री सेल्सियस और 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में 7.6 डिग्री सेल्सियस।

यह भी पढ़ें -   शीतकालीन प्रवास के लिए श्री उद्धव जी और श्री कुबेर जी पहुंचे पांडुकेश्वर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24