उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां कार में जाकर घरों में चोरी करते थे चोर, इस तरह पुलिस के जाल में फंसे

ख़बर शेयर करें -

 देहरादून। यहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वह घरों में कार से जाकर वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर को युद्धवीर सिंह तोमर निवासी क्लेमेनटाउन ने शिकायत दी थी कि सात दिसम्बर को वह परिवार सहित बाहर गए थे। वापस आकर देखा तो आलमारी टूटी थी और कुछ नकदी व अन्य सामान चोरी हो रखा था। रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान शाहरुख व वसीम निवासी मोहल्ला बाजिग्रान थाना वेव सिटी, डासना जनपद गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध

आरोपितों से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों विभिन्न शहरों में दिन में घूम कर बंद मकानों की रेकी करते हैं जो भी मकान बंद दिखाई देता है उसी में रात में आकर चोरी करते हैं। घटना वाले दिन वह पांच लोग चोरी करने आए थे। चोरी की घटना के लिए वह अपनी कार से आते हैं चोरी करने के लिए दो या तीन लोग जाते हैं जहां चोरी करते हैं वहां से एक किलोमीटर दूर कार खड़ी कर पैदल चोरी करने जाते हैं, और चोरी करने के बाद फिर दो-तीन घंटे आसपास छुपे रहते हैं और फिर गाड़ी बुलाकर वापस चले जाते हैं ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को मिली पहली योग नीति, भराड़ीसैण में सीएम धामी ने की घोषणा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24